Breaking Newsट्रेंडिंगदेश -विदेश

Air India Plane Crash: किस देश में सबसे ज्यादा हुए प्लेन क्रैश, जानिए कितने नंबर पर है भारत

 नई दिल्ली। एयर इंडिया का जो यात्री विमान अहमदाबाद में क्रैश हुआ है उसमें क्रू समेत 242 यात्री शामिल थे, यह बीते 10 साल में सबसे बड़ा विमान हादसा है। इससे पहले 2020 में केरल में विमान हादसा हुआ था, जिसमें 21 यात्रियों की जान गई थी। हालांकि दुनिया में सबसे ज्यादा प्लेन क्रैश के मामलों में भारत बहुत पीछे है। आइए जानते हैं किस देश में हुए सबसे ज्यादा विमान हादसे..

अमेरिका में सबसे ज्यादा विमान हादसे

विमान हादसों की बात करें तो सबसे ज्यादा विमान हादसे अमेरिका में होते हैं। इस बारे में Statista ने पिछले साल एक रिपोर्ट जारी की थी, जिसमें 1945 से लेकर 2022 तक के आंकड़े शामिल किए गए थे. इस रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में बीते 77 साल में कुल 864 विमान हादसे हुए हैं, यानी हर साल तकरीबन 11-12 हादसे अमेरिका में होते हैं।

वहीं 539 हादसों के साथ रूस दूसरे नंबर पर है। इसके बाद 191 हादसे कनाडा में, 190 विमान हादसे ब्राजील में हुए हैं। इस मामले में पांचवें नंबर पर कोलंबिया है जिसमें 184 विमान हादसे हुए, जबकि यूके में 110 हादसे हुए हैं। इंडोनेशिया में 106, फ्रांस में 105, मैक्सिकों में 102 विमान हादसे हुए हैं।

10वें नंबर पर है भारत, फिर चीन

Statista की रिपोर्ट के मुताबिक विमान हादसों के मामलों में भारत 10 वें नंबर पर है, यहां 77 साल में महज 95 विमान हादसे हुए हैं, जबकि भारत के ठीक बाद चीन का नंबर है, चीन में 76 प्लेन क्रैश हुए हैं। इसके बाद 68 विमान हादसों के साथ इटली है। 1945 से 2022 तक की इस रिपोर्ट में सबसे कम हादसे अर्जेंटीना में बताए गए हैं, जहां 77 साल में महज 43 प्लेन क्रैश हुए हैं।

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471