छत्तीसगढ़सियासत

कांग्रेस में टिकटों को लेकर मंथन, कुछ उम्मीदवारों पर सहमति बनी, संभवत होंगें दक्षिण से रूचिर गर्ग, चंद्रदेव राय,शिव डहरिया, पढ़े पूरा नाम

रायपुर। कांग्रेस पार्टी की तीसरी सूची जल्दी ही जारी हो सकती हैं। क्योंकि आज दिल्ली में होने वाली स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक संपन्न हो चुकी हैं। पहले चरण के चुनाव के लिए उन्होंने अपने 18 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर चुके हैं शेष नामों पर आज मुहर लग सकती हैं। जिसमें अधिकांश सीटों पर एक नाम पर सहमति बन चुकी है। जिनके नाम संभवत: ये हो सकते हैं।

जिसमें राजधानी की प्रमुख सीट दक्षिण विधानसभा जहां से रूचिर गर्ग के नाम पर सहमती बनी हैं। रायपुर ग्रामीण सत्यनारायण शर्मा, रायपुर पश्चिम विकास उपाध्याय, तख्तपुर रश्मिी सिंह, शक्ति चरणदास मंहत, मरवाही गुलाब सिंह राज, भिलाई नगर देवेन्द्र यादव, कोरबा जयसिंह अग्रवाल,बैकुंठपुर अमबिका सिंहदेव, लुंड्रा डॉ. प्रीतम राव, भाटापार सुनील माहेश्वरी, कटघोरा पुरषोतम कंवर, खरसिया उमेश पटेल,

सीतापुर अमरजीत भगत, भरतपुर गुलाब कामरो, लैलूंगा सुरेन्द्र सिंह, आरंग शिव डहरिया, अभनपुर धनेन्द्र साहू, दुर्ग शहर अरूण वोरा, बिलाईगढ़ चंद्रदेव राय, मुंगेली राकेश पात्रे, साजा रविन्द्र चौबे, जांजगीर चापा मोतीलाल देवांगन, रामानुजगंज ब्रिहस्पत सिंह का नाम शामिल हैं।

यह भी देखें : पहले चरण में कांग्रेस के लिए प्रचार करेंगें, सोनिया, राहुल, मनमोहन, अमरिंदर,ज्योतिरादित्य, सिद्वू, अजरूद्दीन, सूरजेवाला और गुलामनबी 

Back to top button