Breaking Newsट्रेंडिंगदेश -विदेश

Air India Plane Crash: करिश्माई तौर बच गया यात्री, बताई रूह कंपा देने वाली आखों देखी सच्चाई

अहमदाबाद : अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के महज 30 सेकंड बाद हादसे का शिकार हुए एयर इंडिया के विमान में 11A सीट पर बैठे एक यात्री ने मौत को बेहद करीब से देखा और फिर चमत्कारिक रूप से बच निकला. लंदन निवासी 40 वर्षीय विश्वास कुमार रमेश फिलहाल अहमदाबाद के सिविल अस्पताल, असारवा के जनरल वार्ड में भर्ती हैं.

मैं उठा तो चारों तरफ लाशें बिखरी थीं

गंभीर रूप से घायल विश्वास ने बताया कि जैसे ही विमान ने उड़ान भरी, लगभग 30 सेकंड के भीतर तेज आवाज आई और विमान क्रैश हो गया. सब कुछ इतनी तेजी से हुआ कि कुछ समझ ही नहीं आया. जब मेरी आंख खुली, तो मेरे चारों ओर शव बिखरे हुए थे. मैं डर गया. किसी तरह उठकर दौड़ने लगा. तभी किसी ने मुझे पकड़ा और एंबुलेंस में डालकर अस्पताल पहुंचाया. गौरतलब है कि विश्वास के सीने, आंखों और पैरों में गहरी चोटें आई हैं, लेकिन उनकी जान बच गई. इसे वह दूसरा जन्म बता रहे है.

भाई के लिए लगाई गुहार

विश्वास के साथ उनके बड़े भाई अजय कुमार रमेश (45) भी उसी फ्लाइट में थे, लेकिन अलग सीट पर बैठे थे. विश्वास बताते हैं कि हम दोनों साथ में दीव घूमने आए थे और अब यूके लौट रहे थे, लेकिन अब मेरा भाई कहीं नहीं मिल रहा है. कृपया उन्हें ढूंढने में मेरी मदद करिए. इस हादसे के बाद विश्वास का पूरा परिवार सदमे में है. उनका कहना है कि वह पिछले 20 वर्षों से लंदन में रह रहे हैं, जहां उनकी पत्नी और बच्चे भी रहते हैं.

242 यात्रियों वाला विमान कुछ ही मिनट में हो गया ध्वस्त

गैटविक के लिए उड़ान भर रहा एयर इंडिया का बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान गुरुवार दोपहर 1:38 बजे अहमदाबाद से टेकऑफ हुआ था. इसमें 242 लोग सवार थे, जिनमें 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर शामिल थे. टेकऑफ के कुछ ही मिनटों में विमान हादसे का शिकार हो गया और आग की लपटों में घिर गया. एयर इंडिया के मुताबिक, 230 यात्रियों में से 169 भारतीय नागरिक थे, जबकि 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई नागरिक भी विमान में सवार थे.

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471