वायरल

लॉकडाउन की उड़ीं धज्जियां… इस CM के शहर में उड़ाई गई सालगिरह की दावत…

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शहर गोरखपुर में लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का मजाक बनाकर कुछ लोग दावत उड़ाने में मगन हो गए. उनकी इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया. इस पार्टी में करीब 60 लोग शामिल हुए थे. पुलिस ने पार्टी आयोजक व अन्य खिलाफ केस दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

गोरखपुर के बेतियाहाता मोहल्ले के सर्राफ अपार्टमेंट में 15 अप्रैल की शाम एक बड़े मैदा कारोबारी अरुण अग्रवाल ने शादी के सालगिरह की पार्टी का आयोजन किया था. इस बीच अपार्टमेंट के नीचे लिविंग एरिया में चल रही पार्टी का वीडियो किसी ने बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

अचानक वीडियो जारी होने से हड़कंप मच गया. प्रशासनिक अफसर और पुलिस अधिकारी हरकत में आ गए. मजिस्ट्रेट की टीम ने जब छापेमारी की तो पता लगा कि पार्टी चल रही थी. वहीं, पुलिस पहुंची तो रेजीडेंसी में ब्लैक आउट हो गया. सब अपने घरों की बत्तियां बुझा कर छिप गए.

इस मामले में मजिस्ट्रेट की तहरीर पर कैंट थाना में पार्टी के आयोजक अरुण अग्रवाल के खिलाफ लॉकडाउन के उल्लंघन का मामला दर्ज कराया गया. सीओ कैंट सुमित कुमार शुक्‍ला ने बताया कि व्‍यापारी द्वारा शादी के सालगिरह की पार्टी का आयोजन किया गया था. पुलिस मौके पर पहुंची तो ये वायरल वीडियो सच निकला.

सीओ ने बताया कि लॉकडाउन में धारा 144 लागू है. सार्वजनिक समारोह पर पूरी तरह से रोक है. ऐसे में सोशल डिस्‍टेंसिंग का पालन और एक स्‍थान पर चार से अधिक लोगों के खड़े होने पर मनाही है. पुलिस ने पार्टी वाली जगह से कुर्सियों सहित कई सामान कब्जे में ले लिया है. व्‍यापारी अरुण अग्रवाल के खिलाफ नामजद और अन्य अज्ञात पर धारा 188, 269 और 270 के तहत केस दर्ज किया गया है.

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471