देश -विदेश

कर्नाटक : भारी बारिश के पूर्वानुमान के बीच दक्षिण कन्नड़ जिले में ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी, स्कूल बंद

कर्नाटक : भारी बारिश के पूर्वानुमान के बीच दक्षिण कन्नड़ जिले में ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी, स्कूल बंद

मंगलुरु (कर्नाटक), 12 जून। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने तटीय कर्नाटक में लगातार भारी बारिश के पूर्वानुमान के साथ दक्षिण कन्नड़ जिले के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है।

खराब मौसम की स्थिति के मद्देनजर, जिला अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को सभी आंगनबाड़ी केंद्रों, प्राथमिक और उच्च विद्यालयों (सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी संस्थान) के लिए अवकाश की घोषणा की है।

जिले के उपायुक्त मुल्लई मुहिलान ने आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तहत आपात स्थिति से निपटने के लिए तत्काल उपाय करना शुरू करना दिया है।

जिला और तालुक दोनों स्तरों के अधिकारियों को अपने-अपने मुख्यालयों पर तैनात रहने और आपदा प्रबंधन प्रयासों में निर्बाध समन्वय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।

आईएमडी मौसम की चेतावनियों के लिए ‘रंग-कोड’ का उपयोग करता है, ‘‘जिससे संभावित मौसम की घटनाओं की गंभीरता को दर्शाया जा सके।’’ इसका मुख्य उद्देश्य संबंधित अधिकारियों और आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को ‘‘मौसम के संभावित प्रभाव के बारे में पहले से ही सचेत करना है, जिससे वह आपदा जोखिम न्यूनीकरण से संबंधित आवश्यक कार्रवाई के लिए तैयार रहें।‘‘

‘ऑरेंज अलर्ट’ का अर्थ है संभावित बिजली कटौती और परिवहन, रेल, सड़क तथा हवाई यात्रा में संभावित व्यवधान के लिए तैयार रहें। आईएमडी ने दक्षिण कन्नड़ जिले के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है।

लोगों के लिए परामर्श जारी किया गया है जिसमें अभिभावकों से बच्चों को जलाशय, निचले इलाकों, नदियों और समुद्र तट के पास जाने से रोकने का आग्रह किया गया है। मछुआरों को भी समुद्र में न जाने की सख्त सलाह दी गई है।

अधिकारियों के अनुसार, विभिन्न क्षेत्रों में नियुक्त नोडल अधिकारियों को सतर्क रहने और जनता की शिकायतों पर तुरंत कदम उठाने तथा जिला नियंत्रण कक्ष के साथ निरंतर संपर्क बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। पर्यटकों और स्थानीय लोगों को नदी के किनारों तथा तटीय क्षेत्रों में जाने से बचने की सलाह दी गई है।

प्रत्येक तालुका को समर्पित निगरानी और राहत केंद्र स्थापित करने का निर्देश दिया गया है और विभागीय अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है।

जिला प्रशासन की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि मौसम संबंधी किसी भी आपात स्थिति के लिए लोग जिला नियंत्रण कक्ष से संपर्क कर सकते हैं। (भाषा)

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471