छत्तीसगढ़

जगदलपुर: लॉकडाउन से त्यौहारी कारोबार बंद… शराब की सप्लाई जारी…

जगदलपुर। शहर में राखी के त्यौहारों पर भी लॉकडाउन के चलते लोगों ने खुद को घरों में बंद कर लिया है। कोरोना महामारी के कारण राखी और मिठाई के साथ अन्य जरुरी चीजों का व्यापार करने वालों की कमर तोड़कर रख दी है, वहीं दूसरी तरफ चांदनी चौक में आम दिनों में सुबह 10 बजे खुलने वाली कि इस अंग्रेजी शराब की दुकान सुबह-सुबह खोलकर शराब की सप्लाई धड़ल्ले से जारी है।



लॉकडाउन में सब कुछ बंद लेकिन शराब की दुकान लॉकडाउन में सुबह 07 बजे से ही रोजाना खुल रही है। शहर से लेकर गांव तक अवैध शराब का कारोबार खुलेआम जारी है। पूरा आबकारी अमला खामोशी से यह तमाशा देख रहा है। लॉकडाउन का नियम आम लोगों और अन्य कारोबारियों पर लागू है, शराब की दुकान को सुबह-सुबह कारोबार करने की पूरी छूट मिली हुई है, एसा प्रतीत होता है।

Back to top button
close