Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव : लोकसभा-विधानसभा से अलग है प्रचार समाप्ति का समय…उम्मीदवार 19 तारीख को इतने समय तक कर सकेंगे प्रचार…वो भी लाउडस्पीकर के साथ…हां, पर लेनी होगी अनुमति…

रायपुर। छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय निर्वाचन के उम्मीदवारों को 19 दिसम्बर की रात 12 बजे तक ही प्रचार की अनुमति रहेगी। निकाय चुनावों में प्रचार समाप्ति की समय सीमा लोकसभा और विधानसभा निर्वाचन से भिन्न है।

प्रदेश में आगामी 21 दिसम्बर को होने वाले नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए उम्मीदवार 19 दिसम्बर की रात 10 बजे तक सक्षम अधिकारी की अनुमति से नियमानुसार लाउडस्पीकर सहित प्रचार कर सकते हैं। रात 10 बजे के बाद लाउडस्पीकर का इस्तेमाल पूर्णत: प्रतिबंधित है।



उम्मीदवार 19 दिसम्बर को रात 10 बजे से रात 12 बजे तक सक्षम अधिकारी की अनुमति से नियमानुसार लाउडस्पीकर के उपयोग के बिना प्रचार कर सकेंगे। मतदान के एक दिन पूर्व 20 दिसम्बर को और मतदान दिवस 21 दिसम्बर को सार्वजनिक प्रचार पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। प्रचार समाप्ति की यह समय सीमा 21 दिसम्बर को मतदान वाले सभी नगर निगमों, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में लागू होगी।

राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी कलेक्टरों एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को पत्र लिखकर प्रचार अवधि की समाप्ति के संबंध में निर्देश दिए हैं। निर्वाचन नियमानुसार मतदान के दिन तथा उसके एक दिन पूर्व सार्वजनिक सभाओं की मनाही है।
WP-GROUP

आयोग द्वारा कलेक्टरों को जारी परिपत्र में उल्लेखित है कि कोई भी व्यक्ति किसी निर्वाचन क्षेत्र में उस दिनांक या उन दिनांकों को जिसको या जिनको कि उस निर्वाचन क्षेत्र में निर्वाचन के लिए मतदान किया जाय, या उक्त दिनांक या दिनांकों के एक दिन पूर्व कोई सार्वजनिक सभा न बुलाएगा, न करेगा और न उसमें उपस्थित होगा।

यह भी देखें : 

नागरिकता संशोधन कानून पर दिल्ली में दंगल… कई इलाकों में कॉलिंग, इंटरनेट, एसएमएस सुविधा बंद, 18 मेट्रो स्टेशन भी बंद…

Back to top button
close