रायपुर

CM

कोरबा दौरे पर रहेंगे सीएम साय, IGKV के कुलपति के खिलाफ NSUI का प्रदर्शन, आबकारी आरक्षक के पदों पर निकली भर्ती, बीएड-डीएलएड के लिए दावा आपत्ति 17 तक

रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज कोरबा दौरे पर रहेंगे, जहां देवी अहिल्या बाई होलकर की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. इसके अलावा विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे. सीएम साय कोरबा से वापस रायपुर लौटकर IGKV में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे.

IGKV के कुलपति के खिलाफ आज NSUI का प्रदर्शन
रायपुर. IGKV के कुलपति के खिलाफ आज NSUI कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन प्रदर्शन करेंगे. दोपहर डेढ़ बजे कृषि विश्वविद्यालय मुख्य द्वार में प्रदर्शन किया जाएगा. इस विरोध प्रदर्शन को “ईमानदारी की आत्महत्या“ नाम दिया गया है. इससे पहले भी एनएसयूआई कार्यकर्ता IGKV में बढ़ते भ्रष्टाचार को लेकर प्रदर्शन कर चुके हैं.

आबकारी आरक्षक के पदों पर निकली भर्ती
रायपुर. छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने आबकारी आरक्षक के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. यह भर्ती छत्तीसगढ़ के आबकारी विभाग के अंतर्गत की जा रही है. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 4 जून 2025 से शुरू हो चुकी है. 27 जून 2025 शाम 5 बजे तक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. लिखित परीक्षा 27 जुलाई 2025 को आयोजित की जाएगी. उम्मीदवार छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होना चाहिए. किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से (10+2) यानी 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है.

बीएड एवं डीएलएड के लिए दावा आपत्ति 17 तक
रायपुर. छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल की ओर से राज्य के संस्थानों में बीएड एवं डीएलएड प्रोग्राम में प्रवेश के लिए परीक्षा का आयोजन 22 मई 2025 को करवाया गया था. अब व्यापम की ओर से मॉडल आंसर की डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दी गई है. उत्तर कुंजी पीडीएफ फॉर्मेट में ऑफिशियल वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर जारी की गई है. अभ्यर्थी आंसर की द्वारा अपने सभी प्रश्न उत्तरों का मिलान कर सकते हैं. अगर वे किसी उत्तर से संतुष्ट नहीं हैं तो 17 जून 2025 अपरान्ह 3 बजे तक व्यापम प्रोफाइल में लॉग इन करके दावा आपत्ति टैब में जाकर ऑब्जेक्शन दर्ज कर सकते हैं. डाक या स्वयं उपस्थित होकर ऑब्जेक्शन स्वीकार नहीं किया जाएगा. आपत्ति दर्ज करने के लिए उम्मीदवारों को प्रति प्रश्न के हिसाब से 50 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा. ध्यान रखें कि बिना शुल्क के दर्ज की गई आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा.

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471