छत्तीसगढ़स्लाइडर

VIDEO: रायपुर : भाठागांव रिंग रोड पर भीषण हादसा…खड़ी ट्रक से भिड़ गई इनोवा और दो पहिया…कई अस्पताल में

रायपुर। राजधानी के व्यस्त मार्ग रिंग रोड एक में आज सुबह तीन गाडिय़ों के बीच जोरदार टक्कर हो गई। भाठागांव चौक पर सड़क किनारे खड़ी हाईवा से इनोवा और एक्टिवा जा भिड़ीं। इस टक्कर में जहां इनोवा के परखच्चे उड़ गए वहीं एक्टिवा हाईवा में जा घुसी।



सूचना मिलने ही घटनास्थल पर पहुंची पुरानी बस्ती पुलिस ने तत्काल गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हादसे का कारण वाहनों का तेज़ रफ़्तार होना बताया जा रहा है, बहरहाल घायलों की स्थिति सामान्य है। (एजेंसी)

यह भी देखें : 

आपको पास नहीं वोटर आईडी…तो परेशान ना हो…घर बैठे ही बनवा सकते हैं…बस करना होगा ये काम…

Back to top button
close