इस केन्द्रीय मंत्री ने सरकारी सुविधाएं लेने से किया इंकार…
कोलकाता। केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने ऐलान किया है कि वह सरकारी गाड़ी, सरकारी गेस्ट हाउस समेत केंद्रीय मंत्री के तौर पर पश्चिम बंगाल की टीएमसी सरकार की ओर से उनको दी जाने वाली कोई भी सुविधा नहीं लेंगे। केंद्रीय मंत्री सुप्रियो ने शुक्रवार को ट्वीट कर इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार के अत्याचार के विरोध में उन्होंने यह फैसला लिया है। हालांकि उनके इस कदम की असल वजह राज्य सरकार की ओर से यात्रा के लिए एयरबैग वाली कार नहीं देना है।
उन्होंने कहा, पश्चिम बंगाल सरकार के अत्याचार के विरोध में मैंने टीएमसी सरकार की ओर से केंद्रीय मंत्री के तौर पर राज्य की यात्रा के दौरान दी जाने वाली सभी सुविधाओं को नहीं लेने का फैसला किया है। इसमें सरकारी गाड़ी, सभी सरकारी गेस्ट हाउस, पायलट कार शामिल है। मैंने अपने ऑफिस को निर्देश दिया है कि वह मेरे यात्रा कार्यक्रम को राज्य सरकार को न भेजे।
यहाँ भी देखे : कलेक्टर ने विजयी प्रत्याशी रामकृष्ण साहू को दी जीत की बधाई, सौंपे प्रमाण पत्र



