देश -विदेशवायरल
VIDEO: AIR INDIA के विमान की खिड़की टूटी, तीन घायल

एअर इंडिया के विमान की हवा में खिड़की का अंदरुनी हिस्सा टूटने का मामला सामने आया है। यात्रियों ने बोइंग 787 ड्रीमलाइनर में इस घटना के बाद करीब 15 मिनट तक दहशत में रहने का दावा किया। एअर इंडिया का ये विमान अमृतसर से दिल्ली आ रहा था। उड़ान के दौरान विमान का विंडो पैनल अंदर ही गिर गया था, जिससे तीन यात्री घायल हो गए। एअर इंडिया ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।