देश -विदेशस्लाइडर
पेशावर में मस्जिद के भीतर जोरदार धमाका… नमाज के दौरान हुआ हमला… 30 लोगों की मौत, 50 घायल…

पाकिस्तान के पेशावर में शुक्रवार को एक मस्जिद के भीतर जोरदार धमाका हो गया. जिसमें कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई है और 50 लोग घायल हुए हैं. अस्पताल के अधिकारियों का कहना है कि 30 शवों को लेडी रीडिंग हॉस्पिटल लाया गया है.
ये घटना कोचा रिसालदार इलाके की है. पेशावर के सीसीपीओ इजाज अहसान ने पुष्टि करते हुए कहा कि धमाके में एक पुलिसकर्मी की भी मौत हो गई है. लेडी रीडिंग अस्पताल के मीडिया मैनेजर आसिम खान ने कहा कि अभी तक 30 शवों को अस्पताल में लाया गया है.