क्राइमदेश -विदेश

कर्नाटक में 4.13 करोड़ बरामद, ज्यादातर नोट 2000 के

बेंगलुरु। कर्नाटक में आयकर विभाग ने छापा मारकर 4.13 करोड़ रुपये बरामद किए है। जिनमें 2 हजार और 5 सौ रुपये के नोटों की संख्या 97 फीसदी हैं। यह बरामदगी इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि राज्य में विधानसभा चुनाव है। बेंगलुरु में विभाग की जांच शाखा ने 4.13 करोड़ रुपये की नकदी के साथ 4.42 किलोग्राम सोने के गहने भी जब्त किए है। पिछले महीने 27 मार्च को राज्य में चुनाव की घोषणा की गई थी। विभाग ने कहा कि देश के कुछ हिस्सों में नकदी की कमी की खबरें हैं, ऐसे में यही लगता है कि नकदी कनार्टक में भेजी जा रही है। कर्नाटक में 12 मई को मतदान होना है। उल्लेखनीय है भारत के कई राज्यों में नोटों की किल्लत है। एटीएम में पैसे नहीं है और लोगों को पैसों के लिए तरसना पड़ रहा है।

यहाँ भी देखे – गड्ढे में गिरी बारातियों की गाड़ी, दूल्हे के पिता समेत 7 लोगों की मौत

Back to top button
close