छत्तीसगढ़स्लाइडर

VIDEO: सांसद सुनील सोनी ने मरीजोंं को दी बड़ी सौगात…पल भर में पहुंच जाएंगे अस्पताल…सरोना रेलवे स्टेशन का नाम भी बदल जाएगा…अब इस नाम से जाना जाएगा…

रायपुर। राजधानी रायपुर के नवनिर्वाचित सांसद सुनील सोनी ने मरीजोंं को आज बड़ी सौगात दी है। सांसद सुनील सोनी की पहल से सरोना रेलवे स्टेशन और एम्स को जोड़ा जाएगा।

इसके लिए एम्स से लेकर सरोना स्टेशन तक एक अलग से सड़क बनाई जाएगी। साथ ही सरोना रेलवे स्टेशन का नाम भी बदल जाएगा। अब से एम्स सरोना रेलवे स्टेशन नाम होगा। इसके लिए रेलवे के अधिकारियों ने भी सहमति दे दी है।



सांसद श्री सोनी ने कहा कि वर्षों से लोगों की मांग थी कि एम्स से सरोना स्टेशन को जोड़ा जाए। इसके लिए आज एम्स के सभी वरिष्ठ अधिकारियों सहित डीआरएम सहित रेलवे के अधिकारियों के साथ स्थल का निरीक्षण किया गया। फिल्ड विजिट कर दोनों की सहमति बना दिया गया है।

सरोना स्टेशन से एम्स तक साढ़े तीन सौ मीटर सड़क बनाएंगे। नगम के अधिकारियों से सड़क बनाने की मांग की गई है। सड़क बन जाने से मरीजों को शहर की ओर आने की जरूर नहीं पड़ेगी वे सीधे एम्स पहुंच जाएंगे।
WP-GROUP

एम्स दीवाल तोड़कर बड़ा सा गेट बनाएगा। साथ ही सरोना स्टेशन का नाम भी बदल दिया जाएगा। अब स्टेशन का नाम सरोना-एम्स स्टेशन हो जाएगा। यह काम सभी अधिकारियों की सहमति से होगा।

यह भी देखें : 

वायुसेना के लापता AN-32 विमान का सुराग मिला…9 दिन बाद सर्च ऑपरेशन में मिले पार्ट्स…

Back to top button
close