देश -विदेशस्लाइडर

पीयूष जैन ने खोला राज… बताया कहां से आया करोड़ों का कैश… कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा…

देश-दुनिया में सुर्खियां बने इत्र कारोबारी पीयूष जैन को कानपुर कोर्ट ने सोमवार को GST चोरी के मामले में 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. GST इंटेलिजेंस की छापेमारी में कारोबारी के कानपुर और कन्नौज के घर से करीब 194.45 करोड़ रुपये से ज्यादा नकदी, 23 किलो सोना, 600 किलो चंदन की लकड़ी बरामद हुई.

वहीं, GST इंटेलिजेंस की पूछताछ में कारोबारी ने बड़े राज उजागर किए है. उसने स्वीकार किया है कि रिहायशी परिसर से बरामद नकदी बिना जीएसटी के माल की बिक्री से जुड़ी है. उधर, विजिलेंस टीम बीते करीब 60 घंटे से कारोबारी के कन्नौज स्थित घर में सर्च ऑपरेशन चला रही है. GST इंटेलिजेंस महानिदेशालय (DGGI) के मुताबिक, कन्नौज में छापेमारी के दौरान अधिकारी करीब 17 करोड़ रुपये नकद बरामद करने में सफल रहे हैं. लगातार छानबीन जारी है.

बता दें, बीती रविवार रात जीएसटी इंटेलीजेंस की टीम ने पीयूष जैन को गिरफ्तार किया. बताया जा रहा है कि राजमहलों में रहने वाले इस अरबपति की रात कानपुर के काकादेव थाने में फर्श पर बीती. पुलिस वालों का कहना है कि पीयूष जैन को रात भर नींद नहीं आई. वह कंबल ओढे करवटें बदलता रहा. पुलिस उर्सला लेकर गई है, जहां पर पीयूष की कोविड जांच होगी. उसके बाद सोमवार यानी आज कोर्ट में पेशी हुई.

Back to top button