छत्तीसगढ़सियासत

राज्य में कानून व्यवस्था लचर, महिलाओं की सुरक्षा में सरकार नाकाम: छाया वर्मा

रायपुर। राज्यसभा सांसद छाया वर्मा ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा करते हुए कहा है कि यहां बच्चियों और महिलाओं असुरक्षित है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में रोजाना सात बच्चियों या महिलाओं से दुष्कर्म हो रहा है। यह सरकार महिलाओं पर अत्याचार रोकने में नाकाम साबित हुई है। बुधवार रात कवर्धा में 10 साल की बच्ची की बलात्कार के बाद हत्या के मामले में छाया वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री के गृह जिले में ही दुष्कर्म की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था बिगड़ गई है। राज्यसभा सांसद ने कहा कि वन मंत्री महेश गागड़ा के सहयोगी प्रकाश मलिक पर दुष्कर्म का आरोप है। इसके खिलाफ भोपालपट्टनम में मामला दर्ज है, लेकिन मंत्री का करीबी होने के नाते अब तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हो रही है।

यहाँ भी देखे –  अजीत जोगी जाति मामला: इस महीने दाखिल होगी सुप्रीम कोर्ट में याचिका, सरकार पर केस को आगे बढ़ाने का आरोप

Back to top button