देश -विदेशसियासतस्लाइडर

कांग्रेस CWC की बैठक, गठबंधन, NRC, राफेल घोटाला पर चर्चा

दिल्ली। कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक शनिवार को बीजेपी के खिलाफ संभावित गठबंधन, असम में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर और कई अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। सूत्रों के मुताबिक पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में सीडब्ल्यूसी की बैठक में संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी शामिल नहीं हो सकीं। बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, अशोक गहलोत, गुलाम नबी, अहमद पटेल और अन्य नेता शामिल है।



सूत्रों के अनुसार इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ गठबंधन बनाने, असम में एनआरसी, ‘राफेल घोटाले’ तथा अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई। पार्टी के शीर्ष सूत्रों ने कहा था कि चुनाव से पहले एकमात्र लक्ष्य विपक्षी दलों को साथ लेकर बीजेपी को हराने का है और प्रधानमंत्री पद के बारे में चुनाव बाद फैसला किया जाएगा।

यह भी देखें : सरकारी मोबाइल OLX में, कीमत मात्र 2 हजार रुपए, भूपेश ने कहा झुनझुना नहीं रोजगार चाहिए…पढ़े पूरी खबर 

Back to top button
close