खबरीलाल EXCLUSIVEछत्तीसगढ़सियासत

EXCLUSIVE: टीएस सिंहदेव का नया सियासी दांव, लोगों से करेंगे छत्तीसगढ़ की बात बाबा के साथ, VIDEO जारी..

रायपुर। नेता प्रतिपक्ष और चुनाव घोषणा-पत्र समिति के प्रभारी टीएस सिंहदेव अब जनता से जुडऩे के लिए नया तरीका खोजा है। उन्होंने गुरुवार को ट्वीटर पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने लिखा है कि जनात से जुडऩे के लिए एक कदम और बढ़ाते हुए छत्तीसगढ़ की बात बाबा के साथ नामक कार्यक्रम से एक नई शुरुआत करने जा रहे हैं, जिसमें आप प्रदेश से जुड़े किसी भी मुद्दे पर अपने सवाल हमारे फेसबुक पेज के माध्यम से पूछ सकते हैं। हम आपके प्रश्नों के जबाव के साथ हर सप्ताह हाजिर होते रहेंगे।



लोगों से जुडऩे के लिए सीएम रमन सिंह ने रमन के गोठ शुरु किया। उन्होंने पाटी के पीएम नरेन्द्र मोदी के मन की बात की तर्ज पर यह कार्यक्रम शुरु किया था अब कांग्रेसी नेता टीएस सिंहदेव पब्लिक से जुडऩे के लिए छत्तीसगढ़ की बात बाबा के साथ शुरु करने जा रहे हैं। इससे पहले बाबा चुनाव घोषणा-पत्र बनाने के लिए लोगों से मिल चुके हैं। अब उनका यह नया दांव कांग्रेस के लिए कितना फायदे मंद होगा यह तो वक्त बताएगा।

यह भी देखे – विकास की खोज यात्रा, भूपेश ने दिया रमन को निमंत्रण, पूछा स्थान और तारीख तय करके सूचित करें, आशा है आप इस बार भागेंगे नहीं

Back to top button
close