CM रमन का गृह जिला कवर्धा नक्सल प्रभावित, केन्द्र ने जारी की नई सूची, देशभर के 30 जिलों में छत्तीसगढ़ के 14 जिले शामिल

रायपुर। सीएम के गृह जिले कवर्धा सहित राज्य के 14 जिले माओवाद प्रभावित है। केन्द्र ने माओवादियों से प्रभावित जिलों की सूची जारी की है, जिसमें इन नामों को शामिल किया गया है। छत्तीसगढ़ में लगातार नक्सली घटनाएं हो रही है। पीएम के दौरे के दौरान भी नक्सलियों ने अपनी आमद दिखाने के लिए हमला किया था उसके आने के पहले भी नक्सलियों ने विस्फोट करके लोगों को धमकी दी थी कि वे नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल न हो। अभी जो सूची केन्द्र सरकार द्वारा जारी की गई है उसमें जिसमें 30 जिलों को माओवाद से प्रभावित बताया गया है, इसमें 14 जिले छत्तीसगढ़ के है।
जिसमें बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर, राजनांदगांव, बालोद, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, कवर्धा और बलरामपुर शामिल है। जारी सूची में देशभर के 44 जिलों का नाम माओवाद से प्रभावित जिलों से सूची से हटाया भी गया है, जिसमें छत्तीसगढ़ के तीन जिले कोरिया, जशपुर व सरगुजा शामिल है। सरकार ने इन जिलों को माओवाद से प्रभावित न होने के पीछे तर्क दिया है कि यहां पिछले कई सालों से नक्सली गतिविधियां शून्य है।
यह भी देखे – 2 ईनामी स्थाई वारंटी नक्सली गिरफ्तार