अन्यस्लाइडर

शनि के वक्री होने से पहले इन राशियों की चमक जाएगी किस्मत… मिलेगा भाग्य का साथ…

मेष- यात्रा करने से बचें, धन का लाभ होगा, मान-सम्मान की प्राप्ति होगी.

वृषभ- वाणी पर काबू रखें, सेहत का ध्यान रखें, परिवार में विवाद से बचें.



मिथुन- काम में व्यस्त रहेंगे, परिवार में शांति रहेगी, धन की स्थिति ठीक रहेगी.

कर्क- सेहत का ध्यान रखें, जरूरी काम बन जाएगा, करियर की स्थिति ठीक रहेगी.



सिंह- समस्याएं हल होंगी, रिश्ते मधुर होंगे, धन का लाभ होगा.

कन्‍या- व्यर्थ की चिंता हो सकती है, परिवार में विवादों से बचें, सूर्य को जल अर्पित करें.



तुला- पारिवारिक संबंध बेहतर होंगे, काम में बदलाव होगा, दौड़-भाग करने से बचें.

वृश्चिक- रोजगार में बेहतरी होगी, उपहार का लाभ मिलेगा, क्रोध पर काबू रखें.



धनु- मानसिक स्थिति में सुधार होगा, घर में व्यस्तता रहेगी, करियर में तनाव दूर होगा.

मकर- सेहत का ध्यान रखें, संपत्ति की समस्याएं हो सकती हैं, निर्णयों में सावधानी रखें.

कुंभ- काम की स्थिति ठीक रहेगी, वैवाहिक जीवन में सुधार होगा, धन लाभ के योग हैं.

मीन- धन की प्राप्ति होगी, मानसिक चिंताएं हल होंगी, यात्रा करने से बचाव करें.

Back to top button
close