
रायपुर। प्रमुख सचिव अमिताभ जैन को अपर मुख्य सचिव के पद पर पदोन्नत किया गया है। श्री जैन 1989 बैच के आईएएस हैं। उनको प्रमोद किए जाने का आदेश शासन ने जारी कर दिया है। इस वक्त प्रमुख सचिव की जबावदारी संभाल रहे अमिताभ जैन के पास गृह, परिवहन, जेल और वित्त विभाग है, जो यथावत रहेगा। अपर मुख्य सचिव बीवीआर सुब्रमण्यम के प्रतिनियुक्ति पर जाने से यह पद खाली हो गया था।
यह भी देखें : भूपेश के बयान पर कौशिक का पलटवार, कहा…हमने तो मिठाई नहीं बांटी, पर राजीव गांधी ने सिखों के नरसंहार को शह दी