राहुल गांधी, यूँ तो मैं बतलाता नहीं, पर छत्तीसगढ़ जाने से डरता हूँ मैं हाँ! भाजपा ने कसा तंज

रायपुर। राहुल गांधी का छत्तीसगढ़ दौरा टल गया है। अब इस बात को लेकर सियासत गरम हो रही है। बुधवार को इस बात की आधिकारिक घोषणा हुई कि फिलहाल राहुल गांधी नहीं आएंगे वे मई में राज्य का दौरा कर सकते हैं। इस बात पर भाजपा प्रवक्ता शिवरतन शर्मा ने ट्वीट करते हुए बड़े ही चुटीले अंदाजा में अपनी बात रखी है। उन्होंने ट्वीट किया है कि गब्बर-जो डर गया, उसका दौरा टल गया। इसके बाद उन्होंने लिखा है कि
राहुल गांधी
यूँ तो मैं बतलाता नहीं
पर छत्तीसगढ़ जाने से डरता हूँ मैं हाँ!
चुनाव में फिर ना हार जाऊँ कहीं
इसीलिए दौरे से भागता हूँ मैं हाँ!
तुम्हें सब है पता
मेरी मां! इन शब्दों को इस्तेमाल करने के लिए उन्होंने एक फिल्म तारे जमीन पर का गाना चुना है, जिसमें एक बच्चा यह गाना गाकर अपनी भवानाओं को सामने रखने का प्रयास करता है।
यह भी देखे – राहुल गांधी का छत्तीसगढ़ दौरा फिलहाल स्थगित, मई में आ सकते हैं