
रायपुर : पीजी थर्ड सेमेस्टर के परीक्षा तिथि को आगे बढ़ाने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर का घेराव किया गया अभाविप ने माँग किया है ।
पीजी थर्ड सेमेस्टर के एग्जाम डेट को बढ़ायी जाए क्यूँकि अभी तक पूरी तरह कोर्स पूरा नहीं हुआ है अभाविप का कहना है की पहले कोर्स पूरा किया जाए उसके बाद परीक्षा ली जाए ।
सेकडो कार्यकर्ताओं ने व आम छात्रों ने आज विश्विद्यालय घेराव कर यह माँग की प्रदर्शन में रायपुर,महासमुंद,गरियाबंद,राजिम,धमतरी के अनेक छात्र व अभाविप कार्यकर्ता उपस्तिथ थे ।
परीक्षा तिथि आगे ना बढ़ाने पर रविशंकर के अधीन आने वाले सभी ज़िलों केकोलेज बंद करायगी अभाविप क्यूँकि पहले शिक्षा फिर परीक्षा हो यह सभी छात्रों की माँग है इसके साथ ही जी शिक्षा व्यवस्था है उसके सुधार की जाए और पूरा कोर्स होने के बाद ही परीक्षा ली जाए।