
रायपुर। ट्रैफिक पुलिस की गाडिय़ों की चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली की शिकायतें आए-दिन सुनाई देते रहती हैं। लेकिन राजधानी के पचपेढ़ी नाका में वसूली के नाम पर ट्रैफिक पुलिस ने एक ड्राइवर को इतना पीटा, इतना पीटा कि ड्राइवर ने ट्रक से डीजल डालकर खुद को आग के हवाले कर दिया। फिलहाल वह अस्पताल में जिंदगी और मौत से लड़ रहा है। ट्रक ड्राइवर का नाम मन्नू यादव बताया जा रहा है। उसने ही पुलिस पर अवैध वसूली का आरोप लगया है।