क्राइमदेश -विदेश

जा मायके से पैसे ला, पत्नि ने मना किया तो पति ने पंखे से बांधकर बेल्ट से पीटा, बनाया वीडियो भेजा ससुराल

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में पति ने दहेज के लिए पत्नि को पंखे से बांधकर पीटा। पिटाई की वजह से बेहोश हो चुकी पत्नि को घंटो बाद होश आया। पिटाई और सीलिंग फैन से बांधने की पूरी घटना को आरोपी पति ने मोबाइल में कैद भी किया। इसके बाद वह वीडियो पत्नि के घरवालों को भेजा और कहा कि अगर दहेज की मांग पूरी नहीं हुई तो इसी तरह वह पिटाई करता रहेगा। आरोपी ने पीडि़ता से कहा था कि वह अपने घर वालों से 50 हजार रुपये लेकर आए।

इसके लिए पीडि़ता ने मना कर दिया। मना करने से नाराज पति ने पत्नि को उसी के दुपट्टे से बांधा और और बेल्ट से पीटना शुरु कर दिया। पीडि़ता ने अपने बयान में बताया कि उसके पति ने 3-4 घंटे तक लगातार उसे बेरहमी से पीटा जिसके बाद वह बेहोश हो गई। फिर जैसे ही उसे थोड़ा होश आया तो उसने उसे सीलिंग फैन से बांध हुआ पाया।

यहाँ भी देखे – बिना तलाक के दूसरा घर बसाने की तैयारी में था पति, पत्नी पहुंची और शुरू हुआ ये तमाशा…

Back to top button
close