फिर बढ़ी मोहम्मद शमी की मुसीबत, कोलकाता पुलिस ने भेजा समन

कोलकाता। पत्नी हसीन जहां के साथ चल रहे विवाद में क्रिकेटर मोहम्मद शमी की मुश्कलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं। इस समय आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से खेल रहे शमी को अब कोलकाता पुलिस ने समन जारी किया है। कोलकाता पुलिस ने शमी को पूछताछ के लिए बुधवार को कोलकाता पुलिस मुख्यालय बुलाया है। कोलकाता पुलिस इससे पहले भी बीसीसीआई को चिट्ठी लिखकर भारतीय क्रिकेट टीम के साथ उनके कार्यक्रम का ब्यौरा मांग चुकी है।
बता दें कि हसीन जहां ने बीते दिनों दिल्ली डेयरडेविल्स के मालिक से भी मुलाकात की. उनके बीच क्या बात हुई यह तो नहीं पता चला है, लेकिन पत्नी के साथ अगर उनके विवाद में कोई कानून पेंच फंसता है तो आईपीएल से उन्हें हटना भी पड़ सकता है। इससे पहले हसीन जहां द्वारा केस दर्ज कराए जाने के बाद कोलकाता पुलिस ने बीसीसीआई से मोहम्मद शमी की यात्रा का विवरण मांगा था।
यहाँ भी देखे –रिहायशी इलाके में जमा कर रखा ढाई टन पटाखा, एक चिंगारी से उड़ जाते कई घर, उसके पहले ही पुलिस की दबिश…