Breaking Newsछत्तीसगढ़रायपुर

सौम्य-रानू को कोर्ट ने 14 दिन के लिए जेल भेजा…

रायपुर । बहुचर्चित कोयला घोटाले में एक बार फिर से निलंबित आईएएस अफसर रानू साहू और राज्य सरकार की अफसर रही सौम्या चौरसिया को जेल भेज दिया गया है। बुधवार को विशेष कोर्ट ने दोनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश जारी किया। इसके मुताबिक अब 18 जून तक रानू साहू और सौम्या चौरसिया को जेल में रहना पड़ेगा। उल्लेखनीय है कि, आज रिमांड खत्म होने के बाद ईओडब्ल्यू ने दोनों को विशेष कोर्ट में पेश किया था।

यूपी STF के आवेदन पर सुनवाई 10 जून को
उधर प्रदेश के दूसरे बड़े घोटाले शराब कांड में आरोपी अनवर ढेबर, त्रिलोक सिंह ढिल्लो, अरुणपति त्रिपाठी और अरविंद सिंह को भी बुधवार को ही विशेष कोर्ट में पेश किया गया। इन आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर लेने के लिए यूपी एसटीएफ ने आवेदन लगाया था। यूपी एसटीएफ के आवेदन पर भी आज विशेष कोर्ट में सुनवाई हुई। लेकिन इस बाबत कोई फैसला नहीं हो पाया। अब इस मामले में 10 जून को फिर से सुनवाई होगी।

Back to top button
close