ट्रेंडिंगवायरल

बहुत भरोसा था उसे अपने ‘पुरुष मित्र’ पर…लेकिन जब बाथरूम से बरामद हुआ हिडन कैमरा तो सन्न रह गई ये मॉडल…VIDEO देखते ही उड़ गए होश…मिले 250 आपत्तिजनक वीडियो तो…

दोस्ती और रिलेशनशिप कभी-कभी घातक भी सिद्ध हो जाता है। अमेरिका के कैलिफोर्निया की रहने वाली 25 साल की जोई क्लोफर ने इंस्टाग्राम पर फोटोग्राफर और वीडियोग्राफर विलियम फ्रांसिस पर जो आरोप लगाए हैं, वो वाकई हैरान कर देने वाला है। उसने दावा किया है कि फोटोग्राफर ने छिपे हुए कैमरे से उनके न्यूड वीडियो बना लिए।

जोई ने लिखा कि वह फोटोग्राफर पर भरोसा करती थीं और उन्हें दोस्त मानती थीं. जब वह ऑरेंज काउंटी में शिफ्ट होने वाली थीं तो फोटोग्राफर ने उन्हें फ्लैटमेट बनने का आग्रह किया था. इसके बाद दोनों साथ रहने लगे. दोनों के अलग-अलग बेडरूम और बाथरूम थे।



मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, जोई ने कहा कि वह फोटोग्राफर को सालों से जानती थीं। उन्होंने आरोप लगाया कि फोटोग्राफर ने और भी अन्य महिलाओं के ऐसे ही न्यूड वीडियो बनाए। उन्होंने लिखा कि मोबाइल फोन के चार्जर की तरह दिखने वाला कैमरा उनके बाथरूम में लगाया गया था।
WP-GROUP

जोई ने कहा कि जब उन्होंने छिपे हुए कैमरे का पता लगा लिया तो उसका मेमोरी कार्ड निकालकर लैपटॉप में लगाया. मॉडल यह देखकर चौंक गई कि कार्ड में उनके और अन्य महिलाएं के करीब 250 आपत्तिजनक वीडियो मिले।

जोई ने एक वीडियो भी जारी किया है जिसमें कथित तौर से आरोपी को बाथरूम में कैमरा फिट करते दिखाया गया है। उन्होंने लिखा कि अन्य महिलाओं को नेकेड फिल्माए जाने से बचाने और उन्हें सचेत करने के लिए वह ये खुलासे कर रही हैं।

यह भी देखें : 

अब ट्रेन के जनरल डिब्बों में नहीं होगा सीट के लिए झगड़ा…रेलवे ने शुरू किया ऐसा सिस्टम…

Back to top button
close