लोकसभा चुनाव कुल 7 चरणों की 542 सीटों के लिए मतगणना सुबह 8 बजे शुरु हुई। सबसे पहले डाकमत्र पत्रों की गणना होगी उसके बाद पहले राउंड बाइ राउंड की काउंटिग शुरु हुई। छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों पर सभी जिला मुख्यालयों में लोकसभा में शामिल विधानसभा वार मतगणना हो रही है।
समाचार लिखे जाने तक छत्तीसगढ़ की 11 सीटों में बीजेपी 10और कांग्रेस 01 सीट पर आगे चल रही है। सुबह 11 तक आए चुनाव आयोग के आंकडों में रायपुर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार बृजमोहन अग्रवाल अपने निकटतम प्रतिद्वंदी विकास उपाध्याय से आगे चले रहे हैं। राजनांदगांव-बीजेपी के मौजूदा सांसद संतोष पांडेय से कांग्रेस उम्मीदचसा भूपेश बघेल पूर्व सीएम करीब 5 हजार से ज्यादा वोट से पीछे चल रहे हैं।
कोरबा में बीजेपी की सरोज पांडेय से कांग्रेस की ज्योत्सना महंत आगे चल रही हैं। सरगुजा में बीजेपी चिंतामणि महाराज कांग्रेस की महिला उम्मीदवार शशि सिंह से बड़े अंतर से आगे चल रहे हैं। रायगढ़ में बीजेपी राधेश्याम राठिया, कांग्रेस की महिला मेनका सिंह से लगातार बढ़त बनाए हुए हैं। बिलासपुर में बीजेपी के तोखन साहू, कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव से आगे चल रहे हैं। महासमुंद में बीजेपी की रूपकुमारी चौधरी, कांग्रेस उम्मीदवार पूर्व डिप्टी सीएम ताम्रध्वज साहू से आगे चल रही हैं। बस्तर में बीजेपी महेश कश्यप के कांग्रेस उम्मीदवार पूर्व मंत्री कवासी लखमा पिछड़ गए हैं। कांकेर में बीजेपी भोजराज नाग, कांग्रेस के विरेश सिंह से आगे चल रहे हैं। जांजगीर-चांपा में बीजेपी महिला उम्मीदवार कमलेश जांगड़े, कांग्रेस उम्मीदवार पूर्व मंत्री शिवकुमार डहरिया से आगे चल रही हैं।
Add Comment