Breaking Newsक्राइमछत्तीसगढ़रायपुर

शादी का झांसा देकर रायपुर एयरपोर्ट में कार्यरत युवती से बनाए संबंध…

रायपुर। रायपुर एयरपोर्ट में कार्यरत युवती से युवक ने शादी का झांसा देकर पहले शारीरिक संबंध बनाए. लेकिन अब युवक दूसरी लड़की से शादी करने जा रहा है, जिस पर पीड़िता ने नारायणपुर थाना में युवक के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है

रायपुर एयरपोर्ट में काम करने वाली युवती ने नारायणपुर थाने में दर्ज कराई अपनी शिकायत में बताया कि उसका समाज के ही युवक विवेक महानंदे से वर्ष 2021 से प्रेम प्रसंग चल रहा था. युवक ने शादी का झांसा देते हुए वर्ष 2022 में शारीरिक संबंध बनाया. इसके बाद बीच-बीच में मुलाकात के दौरान शादी का झांसा देते हुए संबंध बनाता रहा. अब युवक शादी से मुकरते हुए दूसरी जगह रिश्ता तय कर रहा है. युवक की वादाखिलाफी ने नाराज युवती ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

Back to top button
close