देश में लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान केंद्रीय एजेंसियां भी काफी चुश्त हैं। जहां देश में चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू है। तो वहीं दूसरी ओर प्रवर्तन निदेशालय (ED) और आयकर विभाग भी जगह-जगह छापेमारी कर रहे हैं।
झारखंड में हाल ही में एक छापेमारी में नोटों का भंडार मिला।अब महाराष्ट्र में एक सोनार के पास नोटों की गड्डियां मिली हैं। सोनार के पास इतना सारा धन देखकर सब हैरान हैं।
आयकर विभाग ने महाराष्ट्र के नासिक में सुराणा ज्वैलर्स पर काफी समय से निगरानी रखी थी. इसके बाद आयकर विभाग की टीमों ने मिलकर सुराणा ज्वैलर्स के हर स्थान पर छापे मारे और देखने के बाद सभी हैरान रह गए। इस छापेमारी में आयकर को नोटों की गड्डियां मिली हैं।
साथ ही, आयकर ने सुराना ज्वैलर्स से 26 करोड़ रुपये का नकद और 90 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति के अवैध दस्तावेज बरामद किए हैं। आयकर विभाग ने पूरी संपत्ति ले ली है और जांच शुरू कर दी है।
महाराष्ट्र से पहले झारखंड में भी छापेमारी के दौरान नोटों की गड्डियां मिली थीं। झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम के पर्सनल सेक्रेटरी के नौकर के घर से प्रवर्तन निदेशालय को करोड़ों रुपये की नकदी मिली।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, कर्मचारी के घर में लगभग 32 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी थी। ED ने कैश मिलने के बाद कार्रवाई शुरू कर दी है। बहुत से लोग भी गिरफ्तार कर लिए गए। ED अभी भी इस मामले की जांच कर रहा है।
Add Comment