
रायपुर। नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया के बंगले में कल आकाशीय बिजली (गाज) गिरी। इस घटना में मंत्री सहित अन्य लोग बाल-बाल बचे।
तेज हवा व बारिश के साथ एक आकाशीय बिजली सीधे मंत्री निवास के अंदर परिसर में लगे एक पेड़ पर आकर गिरी, जिससे पूरे निवास की विद्युत कनेक्शन शॉट सर्किट हो गया। इस घटना में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।
राजधानी रायपुर में आज शाम को अचानक मौसम में बदलाव आया और बादलों में गरजन और तेज हवाओं के साथ मध्यम बारिश हुई है।
अधिकारिक सूत्रों के अनुसार इस दौरान प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया के रायपुर स्थित निवास के अंदर परिसर में में लगे एक पेड़ पर आकाशीय बिजली आकर गिरी।
जिस समय बिजली वहां गिरी मंत्री श्री डहरिया अपने कार्यालय में ही बैठे हुए थे। कार्यालय बिजली गिरने के स्थान से महज 50 फीट की दूरी पर है। बिजली गिरने की आवाज इतनी तेज थी कि थोड़ी देर के लिए मंत्री के निवास में हड़कंप मच गया था।
हालांकि खुशकिस्मति की बात ये रही कि इसमें कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन बिजली गिरने से निवास की विद्युत लाइन पूरी तरह से शॉर्ट सर्किट हो गई, जिससे विद्युत आपूर्ति प्रभावित हुई।
मुख्यमंत्री ने दूरभाष पर चर्चा कर पूछा कुशलक्षेम
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया से दूरभाष पर चर्चा कर उनके कुशलक्षेेम की जानकारी ली।
डॉ. डहरिया ने मुख्यमंत्री श्री बघेल को बताया कि राजधानी रायपुर में शाम को अचानक मौसम बदलने और तेज अंधड़ के साथ बारिश के दौरान उनके शंकरनगर स्थित निवास परिसर में आकाशीय बिजली गिरी।
ईश्वर की कृपा रहीं कि इससे कोई अनहोनी नहीं हुई। बिजली गिरने से सॉट सर्किट के कारण परिसर की बिजली सप्लाई बंद हो गई।
गौरतलब है कि जिस समय आकाशीय बिजली गिरी उस वक्त डॉ. डहरिया अपने निवास कार्यालय में शासकीय काम काज निपटा रहे थे।