छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

राहुल के सामने छलका प्रतिमा का दर्द… सौंपा लिफाफा और मंच पर ही फूट-फूट कर रो पड़ी… चिट्ठी पढ़ते ही नेताओं पर क्यों तमतमाए गांधी…

भिलाई। टिकट कटने से दुखी प्रतिमा चंद्राकर का दर्द खुलेआम मंच पर दिखाई दिया। बुधवार को भिलाई की सभा में प्रतिमा चंद्राकर ने मंच पर बैठे राहुल गांधी को एक लिफाफा सौंपा जिसमें उन्होंने अपनी पीड़ा व्यक्त की है। पत्र पढ़ते ही राहुल नेताओं पर भड़क गए और दूसरी तरफ बैठी प्रतिमा फूट-फूट कर रोनी लगी।

प्रतिमा ने जो चिट्ठी राहुल को सौंपी है उसमें क्या है किसी को पता नहीं है, लेकिन यह चर्चा का विषय बन गया है कि चिट्ठी पढ़ते ही राहुल ने क्यों नेताओं को खरी खोटी सुनाई।

कांग्रेस ने अपनी पहली ही सूची में प्रतिमा चन्द्राकर को दुर्ग ग्रामीण से प्रत्याशी घोषित कर दिया था। उसके बाद अचानक प्रतिमा की टिकट हटाकर सांसद ताम्रध्वज साहू को उम्मीदवार घोषित कर दिया था। इसके पीछे साहू वोटों को साधने का गणित बताया गया था।

अचानक टिकट कटने से प्रतिमा चंद्राकर के साथ ही समर्थकों में नाराजगी थी। उस समय ऐसी जानकारी निकल कर सामने आई थी है कि दुर्ग इलाके में पार्टी ने जो टिकट बांटी है उसमें साहू नजर नहीं आ रहे थे जिसके चलते सीडब्ल्यूसी मेंबर ताम्रध्वज नाराज हो गए थे।

उन्होंने पार्टी फोरम में अपनी बात रखते हुए कहा था कि साहू समाज को महत्व दिया जाए। इसके बाद पार्टी ने श्री साहू को ही मैदान में उतार दिया।

यह भी देखें : अचानक क्यों कटा प्रतिमा चन्द्राकर का टिकट… ताम्रध्वज साहू कैसे बने उम्मीदवार…

Back to top button
close