Exclusive: ट्वीटर पर चौथा वर्ल्ड वॉर, पान-चूना, जवानी-बुढ़ापे पर भिड़े कांग्रेस-भाजपा

रायपुर। बीजेपी-कांग्रेस में ट्वीटर पर अब आरोप-प्रत्यारोप चौथे वर्ल्ड वॉर की तरह चल रहा है। रोजाना किसी न किसी मुद्दे पर दोनों एक-दूसरे को घेरने का प्रयास कर रहे हैं। ट्वीट की खासबात यह है कि शायराना अंदाजा में राष्ट्रीय पार्टियां उतर आई है और अपनी-अपनी बात उसके जरिए कह रही है। मंगलवार को पीसीसी की अधिकारिक वेबसाइट से दो लाइनों में अपनी बात रखते हुए कहा कि मोहब्बत में तुम्हें आंसू बहाना नहीं आया, बनारस में रहे और पान खाना नहीं आया। यह शब्द नरेन्द्र मोदी को समर्पित थे।इसके बाद कांग्रेस ने लिखा कि कुछ ऐसा ही हाल राज्य सरकार का (रमन सिंह सरकार) 14 सालों तक सत्ता में रहने के बावजूद जनहित के मुद्दों की समझ नहीं है। वास्तविकता तो यह है कि जनता का हित डॉ. रमन सिंह जी के शब्दकोश में है ही नहीं।
फिर क्या था भाजपा ने भी शायराना अंदाज में पाने खाने का जबाव दिया और लिखा कि माना खाने में आपको महारत हासिल है, लगता है ये आपके फितरत में शामिल है, चूना पान की जगह जनता को लगाया नहीं होता तो अपनी जवानी यूं विपक्ष में गंवाया नहीं होता। जिसका कहने का मतलब है कि छत्तीसगढ़ में सालों से कांग्रेस सत्ता से बाहर है और कई कांग्रेसियों की उम्र जवानी पार कर चुकी हैं।
फिर क्या था कांग्रेस ने भी जवानी के बयान का जवाब बुढ़ापे से दे डाला। कांग्रेस ने ट्वीटर पर लिखा कि माना सत्ता में रहकर सरकार चलाना नहीं आता, जनता का हित ही तुम्हें समझ नहीं आता, यूं जवानी अगर न गुजारते कमीशन खाने में, तो बुढ़ापे में इतना बौखलाहट आया नहीं होता।