क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

दो-दो बीवियाँ, फिर भी युवती को ले भागा, पकड़ाया तो खा लिया जहर

कोरबा। एक युवक पर प्यार का भूत इतना चढ़ा कि दो शादी होने के बाद भी उसने एक युवती को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। इसके बाद युवक उसे अपने भगा ले जाकर रायगढ़ में छुपा दिया। पकड़े जाने पर आरोपी युवक ने जहर खा लिया जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवती के परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। घटना कोरबा शहर के सिटी कोतवाली के नर्सरी नगर की है जहां सागर सेन सेलून की दुकान में काम करता है। उसकी पहली शादी बिलासपुर में हुई थी। इस विवाह से उसके दो बच्चे है लेकिन पारिवारिक विवाद के बाद पत्नी उसे छोड़कर मायके चली गई। फिर उसने बिलासपुर निवासी एक नर्स से शादी की, उसे भी छोड़ दिया। अब तीसरी बार वह शादी के फिराक में था। नर्सरी मोहल्ला निवासी एक युवती का वह पीछा किया करता था। उसने युवती को अपनी बातों में बहला फुसला कर रायगढ़ ले गया था जहां पिछले कई दिनों से वह छुपा हुआ था।


इस जानकारी मिलने पर युवती के परिजनों को रायगढ़ जाकर अपनी बेटी को लेकर वापस घर आ गए। साथ ही युवक के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला भी पंजीबद्ध करा दिया। इससे दुखी होकर सागर ने जान देने की नीयत से जहर का सेवन कर लिया जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

यहाँ भी देखे – छेडख़ानी करने वाले बाबाओं को पीट डाला महिलाओं और किन्नरों ने, हत्या करवाने का भी शक, पढ़े पूरी खबर

Back to top button
close