Breaking Newsक्राइम

चलती कार में युवती के साथ दुष्कर्म….

आगरा के बाह थाना क्षेत्र में एक किशोरी के साथ चलती कार में कथित तौर पर दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि वारदात में कार चालक ने भी आरोपी का साथ दिया था और वे किशोरी के साथ दुष्कर्म कर उसे बीच सड़क पर छोडक़र भाग गए, जिसके बाद पीड़िता राहगीरों की मदद से स्थानीय थाना पहुंची। पुलिस ने बताया कि मामले में उसके पड़ोस में रहने वाले आरोपी युवक विजेंद्र को गिरफ्तार किया गया है और दूसरे आरोपी की तलाश जारी है। बाह थाना प्रभारी श्याम सिंह ने बताया कि घटना दो दिन पहले की है। उन्होंने बताया कि युवक किशोरी को अपने साथ बहला-फुसलाकर ले गया और चलती कार में उसके साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया। पुलिस ने बताया कि किशोरी की मेडिकल जांच कराई गई है।

 

Back to top button
close