छत्तीसगढ़स्लाइडर

रायपुर वासियों के लिए अच्छी खबर… ऐसे मिलेगी निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा… फार्च्यून बिल्डकॉन का सराहनीय कदम…

रायपुर। रायपुर शहर में एम्स हॉस्पिटल के मरीजो के परिजनों लिये निःशूल्क भोजन दूत रूपी शहर की “ए मां भोजन सेवा समिति “जो विगत 2 वर्षों से प्रतिदिन बिना रुके भोजन व्यवस्था करते आ रही है, यह सेवा जरूरतमंदों के लिये किसी बहुमुल्य सहारे से कम नही है।

जो उन्हे हालात से लड़ने के लिये हिम्मत देते है। किसी अनजान शहर में अपने परिजनों के लिये रुके लोंगो को दो समय के भोजन के लिये सहारा बनी यह संस्था दानदाताओ के सहयोग से 2 वर्ष से भोजन की निरन्तर सेवा निःशुल्क कर रही है और आगे भी करेगी, अब इसी कड़ी में समिति द्वारा अत्यंत गरीब, निर्धन वर्गों के मरीजों के लिये निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा भी चालू करने जा रही है जो दान स्वरूप स्वर्गीय बिमल कुमार अग्रवाल जी की स्मृति में उनके सुपुत्रों राजीव अग्रवाल एवं अमित अग्रवाल (फार्च्यून बिल्डकॉन) द्वारा संस्था को समर्पित किया गया है ।

जो उन्होंने इस स्वरूप में सहायता की है। लोंगो का इसी तरह प्यार एवं सहयोग “ए माँ भोजन सेवा समिति “को मिलता रहता है । एम्बुलेंस सेवा का शुभारंभ 09 मई 2021 रविवार दोपहर 1:11 बजे सत्यनारायण शर्मा, विकास उपाध्याय विधायक रायपुर पश्चिम , एजाज ढेबर महापौर, अरुण ध्रुव कमिश्नर जोन 8 एवं आमानाका थाना निरीक्षक भरत बरेट सभी के करकमलों के द्वारा एवम संस्था के पदाधिकारियों के समक्ष,

साथ ही गणमान्य जनों की उपस्थिति में भोजन सेवा स्थल एम्स हॉस्पिटल गेट नंबर 3 एवं 4 टाटीबंध रायपुर से संचालन हेतु उद्घाटन किया गया। अब इसका लाभ रायपुर शहर के रहवासियों को निःशुल्क मिलेगा। प्रथम निःशुल्क सेवा के रूप में उद्घाटन होते ही तुरंत जरूरतमंद महिला के लिए रावाभाटा से एम्स लाने हेतु भेजा गया।

समाजसेवी चंदन चौधरी एवं आशीष ड्रोलिया ने किया ये सहयोग

चंदन चौधरी एवं आशीष ड्रोलिया के द्वारा तुरंत 50 PPT कीट एवं 50 डिस्पोजल बेडशीट संस्था को निशुल्क एंबुलेंस हेतु सहयोग किया गया।

ए मां निःशुल्क एंबुलेंस सेवा बुकिंग हेतु यहां करें संपर्क

समय- सुबह 8:00 से रात्रि 8:00 तक

चंद्र कुमार अग्रवाल – 9039148408

आरती उपाध्याय जी- 9691307414

Back to top button
close