आगरा : उत्तर प्रदेश के आगरा में 17 वर्षीय एक नाबालिग लड़की के साथ उसके स्कूल शिक्षक ने अपने आवास पर कथित रूप से बलात्कार किया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। जैतपुर पुलिस थाने के प्रभारी तरुण धीमान ने पीटीआई-भाषा को बताया कि घटना मंगलवार की है जब शिक्षक ने लड़की को देर रात अपने आवास पर बुलाया था। उन्होंने बताया कि आरोपी ने लड़की के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया और उसे धमकी दी थी कि यदि उसने इस बारे में किसी से कुछ कहा तो गंभीर अंजाम भुगतने होंगे।
धीमान ने बताया कि जब वह घर पहुंची तो उसने अपने परिवार को अपनी आपबीती सुनाई। उसके माता-पिता अगले दिन पुलिस के पास पहुंचे और घटना के सिलसिले में एक शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर, भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (बलात्कार) और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की संबद्ध धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई। ‘‘घटना के बाद से शिक्षक फरार है और उसकी तलाश की जा रही है।’’
Add Comment