Breaking Newsदेश -विदेशसियासत

पीएम मोदी वाराणसी में 14 मई करेंगे नामांकन, सीएम विष्णुदेव साय सहित 12 राज्यों के मुख्यमंत्री रहेंगे मौजूद….

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन 14 मई को वाराणसी में वह पर्चा दाखिल करेंगे। इसके पहले 13 मई को बीएचयू सिंहद्वार से विश्वनाथ धाम तक रोड-शो करेंगे। प्रधानमंत्री 2014, 2019 के बाद एक बार फिर 2024 में वाराणसी सीट से नामांकन करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नामांकन रैली में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ,विष्णुदेव साय सहित 12 राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे। इसके अलावा गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सहित कई केंद्रीय मंत्रियों और एनडीए के घटक दलों के शीर्ष नेता भी मौजूद रहेंगे।

नामांकन पहले आज होने वाले छह किमी के रोड शो में बीएचयू प्रवेश द्वार से रविदास गेट, अस्सी, शिवाला, मदनपुरा, गोदौलिया होते विश्वनाथ धाम के प्रवेश द्वार संख्या चार पर प्रधानमंत्री पहुंचेंगे। करीब छह किमी के रोड शो में लघु भारत और उत्तर प्रदेश की संस्कृति दिखेगी। रास्तेभर शंखनाद, डमरुओं की निनाद और मंत्रोच्चार के बीच उनका स्वागत होगा। ढोल-नगाड़े बजाए जाएंगे।

जगह जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोकनृत्य, लोकगीत गाते बनारस के कलाकार व वैदिक मंत्रोच्चार करते हुए बटुक भी अभिनंदन करेंगे। वीवी सुंदरम शास्त्री के नेतृत्व में सोनारपुरा, पांडेयहवेली मार्ग पर मंच रहेगा और महिलाएं भरतनाट्यम की प्रस्तुति देंगी। भारतरत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खां के परिवार के सदस्य मदनपुरा के पास शहनाई वादन करेंगे। मदनपुरा में ही पूर्व सांसद डॉ.राजेश मिश्रा के नेतृत्व में मुस्लिम पुष्प वर्षा करेंगे।

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471