Breaking Newsछत्तीसगढ़रायपुर

थ्री लेयर सिक्योरिटी में स्ट्रॉन्ग रूम, 24 घंटे CCTV की मॉनिटरिंग में रहेगी EVM मशीनें….

रायपुर। रायपुर लोकसभा सीट पर मतदान पूरा होने के बाद पोलिंग पार्टी का मतदान सामग्री लेकर लौटने का दौर देर रात तक चला। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को सेजबहार इंजीनियरिंग कलेज परिसर में बने स्ट्रॉन्ग रूम में रखा गया है। स्ट्रॉन्ग रूम और पूरा कैंपस 3 लेयर सिक्योरिटी से कवर रखा गया है।।

भीतरी सुरक्षा ITBP, दूसरा घेरा SAF और तीसरा व बाहरी सुरक्षा घेरा जिला पुलिस बल के हाथों में है। यहां 24 घंटे लगभग 200 जवान सुरक्षा में तैनात हैं। इस दौरान कलेक्टर गौरव कुमार सिंह और SSP संतोष सिंह पूरी टीम के साथ मौजूद रहे

स्ट्रॉन्ग रूम की 24 घंटे लाइव प्रसारण के साथ ही रिकॉर्डिंग की व्यवस्था भी की गई है। 50 से ज्यादा CCTV कैमरे लगाकर 24 घंटे स्ट्रॉन्ग रूम की मॉनिटरिंग की जा रही है। परिसर में बड़े टीवी स्क्रीन पर स्ट्रॉन्ग रूम के अंदर की लाइव तस्वीरें प्रसारित की जा रही हैं। 4 जून को अधिकारियों और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में EVM मशीनों के कमरों की सील खुलेगी।

Back to top button
close