छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: मेले में बड़ी दुर्घटना टली, कड़ी मशक्कत के बाद झूले में फंसे लोगों को उतारा गया…

कोरबा। मानिकपुर चौकी अंतर्गत डिज्नी लैंड मेले में बड़ी दुर्घटना टल गई है. खतरनाक हथौड़ा झूला 20 मिनट तक लगभग 30 फीट ऊपर आसमान में लटका रहा. लोगों की जान सांसत में फंसी रही. फंसे लोगों ने जमकर हंगामा मचाया. झूले में फंसने के बाद लोग रोते बिलखते रहे. झूले में सवार कई लोग घायल हुए हैं. बालको निवासी तीन लोगों को 112 की सहायता से जिला अस्पताल रवाना किया गया .

बता दें कि 112 के चालक सतपाल सिंह और आरक्षक कर्मचारी ईश्वर प्रताप ने तत्काल झूले में घायल लोगों को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां इलाज जारी है. फिलहाल एक बड़ा हादसा होने से बच गया.

Back to top button