ट्रेंडिंगदेश -विदेशवायरल

देखें वीडियो, सांड ने महिला को 10 फीट तक हवा में उछाल दिया

सांड ने महिला को इस कदर उछाला की वह 10 फीट ऊपर तक फेंका गई। यह घटना गुजरात के भरुच की है। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि महिला अपने रास्ते जा रही है, लेकिन पीछे से अचानक सांड आता है और महिला (पीली साड़ी में) जो सड़क किनारे जा रही है उसे पीछे से हवा में उछाल देता है।

पास ही एक मोटरसाइकिल सवार एक युवती के साथ खड़ा था, लेकिन इत्तेफाक से महिला बाइक के बाजू गिरती है। महिला को उछालने के बाद सांड फिर आराम से चलने लगता है। मानों कुछ हुई ही नहीं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह फुटेज सीसीटीवी में कैद हो गया था।

यहाँ भी देखे – देखें वीडियो, मो. शमी की पत्नि ने सुनाई आपबीती, कहा जहर देने वाले थे

Back to top button
close