Breaking Newsक्राइमछत्तीसगढ़दुर्ग

चुनाव में बांटने वाले थे 7.59 करोड़, अफसरों ने धर दबोचे…

दुर्ग। लोकसभा चुनाव में अवैध सामग्री और धन के इस्तेमाल को रोकने के लिए पुलिस विभाग, आयकर विभाग, केंद्रीय और राज्य वस्तु एवं सेवा कर विभाग, उत्पाद शुल्क विभाग, उत्पाद शुल्क विभाग, रेलवे पुलिस बल और अन्य प्रवर्तन एजेंसियां जांच और कार्रवाई कर रही हैं। इसके अलावा विधानसभा के अनुसार 66 उड़नदस्ता और 66 स्थैतिक निगरानी दल का गठन किया गया है।

 

इन एजेंसियों और जांच टीमों ने जिले में अब तक 3 करोड़ 76 लाख 10 हजार रुपये नकद और 3 करोड़ 83 लाख 15 हजार रुपये की शराब, नशीले पदार्थ, कीमती गहने आदि जब्त किए हैं। इस तरह कुल 7 करोड़ 59 लाख 25 हजार रुपये की नकदी और सामान जब्त किया गया है।

 

उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर बजरंग दुबे ने बताया कि लोकसभा चुनाव की घोषणा तिथि 16 मार्च से प्रत्येक विधानसभा के लिए 9 फ्लाइंग स्क्वायड (एफएसटी) 3 शिफ्ट में काम कर रहे हैं। प्रत्येक टीम में 1 मजिस्ट्रेट, 1 पुलिस अधिकारी, 1 सहायक और 1 वीडियोग्राफर शामिल हैं। विधानसभा के अनुसार 66 स्थैतिक निगरानी टीमों के लिए 22 चेकपोस्ट चिन्हित किए गए हैं और 3 शिफ्टों में ड्यूटी ली जा रही है। उनकी ड्यूटी का नोटिफिकेशन 12 अप्रैल से लिया जा रहा है।

 

जिले की सीमाओं पर भी जांच करती है

इसके पहले 2 अप्रैल से स्थैतिक निगरानी दल की 5 टीमें जिला बालोद और जिला राजनांदगांव की सीमा पर आने-जाने वाले वाहनों की जांच कर रही हैं। उन्होंने कहा कि ये सभी टीमें सामान्य पर्यवेक्षक एसबी शेट्टीनवार और श्रीकेश लाठकर, पुलिस पर्यवेक्षक अनुपम शर्मा, चुनाव व्यय पर्यवेक्षक प्रसन्ना वी पट्टनशेट्टी, कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी और पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला के निर्देशन में काम कर रही

हैं।

 

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471