LOCKDOWN: राजधानी की सड़कें हुई वीरान… चौक-चौराहों पर पुलिस तैनात… तालाबंदी का कराया जा रहा है कड़ाई से पालन…

रायपुर। राजधानी रायपुर सहित पूरे जिले में बीती रात 09 बजे से एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन शुरू हो गया है। यह लॉकडाउन अब 28 तारीख तक चलेगा। इधर लॉकडाउन के पहले ही दिन शहर में सन्नाटा पसर गया।
चौक-चौराहे वीरान हो गए, जगह-जगह किए गए बैरिकेटिंग से पुलिस की सती का एहसास भी हो गया, वहीं गली-मोहल्लों में पुलिस की पेट्रालिंग वाहन चलने से अधिकांश लोग अपने-अपने घरों में ही रहना ठीक समझा।
जिले में लॉकडाउन का पहला दिन, सुबह दूध आदि लेने निकले लोगों की एक्का-दुक्का भीड़ के बाद सुबह 8 बजे से शहर की सड़कें वीरान हो गई। किराना सहित हरी सब्जियों की दुकानों को भी न खोलने की सत हिदायत का असर दिखा और शहर के सभी बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा।
शहर के प्रमुख चौराहों पर जहां सामान्य दिनों में लोगों की चहल-पहल बनी रहती थी, आज लॉकडाउन के पहले दिन पूरी तरह से वीरान रहा और सड़कों पर कोई नजर नहीं आया। हालांकि पुलिस ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि बिना किसी ठोस कारण के यदि कोई भी सड़कों पर नजर आया तो उसके खिलाफ सती बरती जाएगी।
यही कारण है कि लोग अपने-अपने घरों में ही रहना ठीक समझा। हालांकि शहर के पेट्रोल पंप, मेडिकल स्टोर्स, अस्पताल, निजी क्लीनिक आदि अपने तय समय पर ही खुले, लेकिन अपेक्षाकृत लोगों की भीड़ नजर नहीं आई। इधर प्रशासन ने इस बार के लॉकडाउन में पूरी सती बरतने का स्पष्ट आदेश जारी किया है, लेकिन इस आदेश के कल दोपहर पुन: संशोधित होने के बाद शहर में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हो गई हैं।
पहले जारी आदेश में मीडियाकर्मियों को भी वर्क फ्राम होम कर दिया गया था, मीडिया के कड़ी नाराजगी जताने के बाद इस आदेश को बदला गया और मीडियाकर्मियों-प्रेस को इस लॉकडाउन में रियायत दी गई। शहर के बुद्धिजीवियों ने जिला प्रशासन के इस आदेश को तुगलकी फरमान तक करार दे दिया था।