छत्तीसगढ़

SC-ST Act को लेकर सवर्ण और पिछड़ा वर्ग हुए एकजुट, जनमंच की बैठक में बनी रणनीति, भारत बंद में शामिल होगा राजनांदगांव…

राजनांदगांव। एससी-एसटी अधिनियम विरोधी जन मंच के बैनरतले बुधवार को राजनांदगांव में विरोध-प्रदर्शन को लेकर एक बैठक की गई। कल गुरुवार को भारत बंद के आह्वान के चलते मंच शहर में एक रैली भी निकालेगी। बताया जाता है कि मंच इस बात का विरोध कर रहा है कि एससी एसटी अधिनियम को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा दी गई व्यवस्था को संसद में प्रस्ताव पारित कर खारिज कर दिया गया है। इसी के चलते सामान्य वर्ग व अन्य पिछड़ा वर्ग बेहद नाराज है। गुरुवार को इसी नाराजगी के कारण भारत बंद का आव्हान किया गया है।

बैठक में दुर्गा शर्मा, लक्ष्मीनारायण राजपूत, उमाकांत भारद्वाज, मौलेश तिवारी, गजेंद्र बख्शी, भूपेंद्र ठाकुर, अंकित चौहान, वर्धन कोराने, रोहित जैन, महादेव देवांगन, नारायण झा, जीडी साहू, लक्ष्मण सिंह, सच्चेंद्र सिंह, सज्जन ठाकुर, सौरभ सिंह, अभिनव चौबे, शुलभ अग्रवाल, इंद्रजीत तिवारी, राहुल लोहिया, अभिराज श्रीवास्तव,अवधेश झा, विवेक पारख,देवा झा, गौरव पालिवाल, निलेश पंसारी, अंशुल श्रीवास्तव,विक्की ठाकुर,पंकज शर्मा,कमल सिन्हा,मनोज सिन्हा, प्रकाश सोनी, आदि जोशी, अरविंद शर्मा, मनोज चौधरी, आशीष शर्मा, मिनेश गौतम, नरेन्द्र शर्मा, जोगी यादव, दीपक देवांगन, शंभूलाल, वीरेंद्र चौहान, विवेक पांडेय, शरद मिश्रा, दीपक कुमार, लक्ष्मीकांत शर्मा व अन्य उपस्थित थे।

यहाँ भी देखे : SC-ST Act: 6 सितंबर को सवर्णो ने बुलाया बंद, धारा 144 लागू 

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471