Breaking Newsछत्तीसगढ़रायपुर

यात्री के बैग से मिला 17 लाख, पुलिस ने किया जब्त….

रायपुर । लोकसभा चुनाव के दौरान सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस का चेकिंग अभियान जारी है। रायपुर के मंदिर हसौद थाना क्षेत्र स्थित टोल नाका के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने बस यात्री के बैग से 16 लाख 90 हजार रुपये नगदी रकम जब्त किया है। थाना पुलिस ने आगे की कार्रवाई को लेकर इनकम टैक्स विभाग को सौंपा है।

 

मंदिर हसौद थाना क्षेत्रांतर्गत स्थित टोल नाका पास थाना पुलिस और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम सभी गाड़ियों की चेकिंग कर रही थी। इस मौके पर बस के साथ ही यात्रियों के बैग को भी चेक किया गया। इस दौरान एक यात्री के पास रखे बैग से नगदी रकम बरामद हुई। पुलिस ने यात्री से बैग में रखे नगदी रकम के संबंध में पूछताछ की गई। साथ ही संबंध में वैध दस्तावेज की मांग किया गया। इस पर उस व्यक्ति ने पुलिस को गोलमोल जवाब देना शुरू किया। साथ ही नगदी रकम के संबंध में कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया। इस पर उसके कब्जे से 16 लाख 90 हजार रुपये का नगदी रकम जब्त किया गया है।

Back to top button