छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

VIDEO: अकेले राजभवन पहुंचे कांग्रेसी राज्यसभा उम्मीदवार लेखराम साहू, कहा ओबीसी वर्ग नाराज इसका मिलेगा फायदा

रायपुर। कांग्रेसी के राज्यसभा उम्मीवार लेखराम साहू कांग्रेसियों के पहुँचने के करीब एक घंटे बाद राज्यपाल भवन पहुँचे। जब वे भवन पहुँचे तो उनके साथ कोई नहीं था वे अकेले ही ही आ रहे थे। उनके भवन के पास पहुँचने के बाद अन्य कांग्रेसियों का साथ मिला। ज्ञापन सौंपने के बाद लेखराम साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ में ओबीसी का ही उम्मीदवार राज्यसभा सासंद बनेगा। इससे पहल मुख्यमंत्री ने धरमलाल कौशिक को प्रत्याशी बनाने की मंशा जाहिर की थी, लेकिन अचानक सरोज पांडेय को उम्मीदवार बना दिया गया है। श्री साहू ने कहा कि पिछड़ा वर्ग का प्रत्याशी नहीं बनाए जाने से ओबीसी वर्ग नाराज है और इसका फायदा उन्हें वोटिंग के दिन मिलेगा। ओबीसी वर्ग से आने वाले विधायक और सासंद उन्हें वोट करके राज्यसभा भेजेंगे।

यह भी देखें – VIDEO: राज्यसभा उम्मीदवार लेखराम साहू सहित कांग्रेसी मिले राज्यपाल से, सौंपा ज्ञापन

Back to top button
close