Breaking Newsछत्तीसगढ़यूथस्लाइडर

CGPSC मुख्य परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी… अब इस तारीख तक कर सकते हैं अप्लाई…

रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने मुख्य परीक्षा 2019 के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख आगे बढ़ा दी है। ऐसे में जो छात्र आवेदन नहीं कर पाए हैं, उनके लिए आयोग ने दूसरा मौका दिया है।

आयोग द्वारा जारी आदेश के अनुसार 17 से लेकर 23 अगस्त रात 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं त्रुटि सुधार 26 से 27 अगस्त रात 11.59 बजे तक समय निर्धारित किया गया है। ज्ञात हो कि सीजी पीएससी एसएसई मेंस परीक्षा के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन लिंक एक्टिव हुआ था।



केवल ऑनलाइन आवेदन
पहले 27 जून को दोपहर 12 बजे और आवेदन की अंतिम तारीख 27 जुलाई 2020 तय की गई थी, जिसे एक बार फिर बढ़ा दिया गया है। लॉकडाउन की वजह से कई अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाए थे, जिसे ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया। इस परीक्षा के लिए केवल ऑनलाइन ही अप्लाई किया जा सकता है।

3,617 अभ्यर्थियों का हुआ चयन
राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2019 के लिखित परीक्षा परिणाम के आधार पर राज्य सेवा मुख्य परीक्षा-2019 के लिए 3,617 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। वहीं अब मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। अभ्यर्थी विभागीय वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।



महत्वपूर्ण तिथि

-सीजी पीएससी स्टेट मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन करने की बढ़ी हुई अंतिम तारीख 17 से 23 अगस्त 2020

-सीजी पीएससी स्टेट मुख्य परीक्षा में करेक्शन करने की अंतिम तारीख 26 और 27 अगस्त 2020

Back to top button
close