EXCLUSIVE : क्या आप जानते छत्तीसगढ़ के इस ‘स्नेक मैन’ को, एक झटके में उतार देता है जहरीले सांपों का जहर

जगदलपुर। प्रत्येक व्यक्ति में प्रकृति प्रदत्त कई विशेषताएं होती है और कभी-कभी कुछ विशेष लोगों में कुछ विशेष गुण आ जाते हैं। ऐसा ही एक व्यक्ति लक्ष्मण सिंह सेठिया है, जो यहां से लगभग 60 किमी दूरी पर स्थित बकावंड ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत डिमरापाल के कोटियाभाटा पारा में रहता है। इस व्यक्ति की यह विशेषता है कि यह सांप के काटे व्यक्ति को जहर से मुक्त कर उसका जीवन बचाने में समर्थ है। विषैले से विषैले सांपों के काटे हुए जहर को यह उतार देता है और लोगों को नई जिंदगी देता है। इस कार्य को वे चार दशकों से अधिक समय से कर रहे हैं और अंचल के हजारों सांप काटे हुए लोगों को उन्होंने जहर उतारकर जीवनदान दिया है। उल्लेखनीय है कि उनका व्यक्तित्व अंचल में स्नैकमेन के नाम से चर्चित है।
उनके द्वारा सर्पदंश की दवाई भी दी जाती है और अंचल के कई लोगों में उनके बारे में बताया भी है और प्रशंसा की है। सेठिया का यह भी दावा है कि उनके द्वारा जिस भी सर्पदंश से पीडि़त व्यक्ति को दवाई दी गई है उसका आज तक कोई अहित अथवा मृत्यु नहीं हुई है। उन्होंने बताया है कि उनके पूर्वजों ने भी यह कार्य सामाजिक सेवा के रूप में किया जाता रहा है और आज वे इस कार्य को कर रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया है कि लोगों का उपचार कर उन्हें अत्यधिक संतोष प्राप्त होता है और इसे वे दैवीय शक्ति मानते हैं। उन्होंने अपने इस कार्य के लिए कभी किसी से कुछ भी नहीं लिया है और सेवाभाव से इस कार्य को कर रहे हैं। उन्होंने अपने इस कार्य को भारतवर्ष के परंपरागत चिकित्सा पद्धति आयुर्वेद का ही एक अंग बताया है।
यहाँ भी देखे – EXCLUSIVE : ऐसा भी होता है, यहां तिनके का झुकाव देखकर ग्रामीण जान लेते हैं- इस वर्ष कैसी होगी फसल