Breaking Newsछत्तीसगढ़रायपुर
बृहमोहन लेंगे धरसीवां विधानसभा मंडल के कार्यकर्ताओं की बैठक….

रायपुर । रायपुर लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी एवं प्रदेश के शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं के साथ सीधा संवाद करते हुए उन्हें दिशा निर्देश प्रदान कर रहे है। इसी तारतम्य में बृजमोहन अग्रवाल आज, 4 अप्रैल को धरसीवां विधानसभा के भाजपा मंडलों की बैठक लेंगे।
मंत्री अग्रवाल दोपहर 2 बजे भाजपा कार्यालय में धरसींवा मंडल की बैठक लेंगे। शाम 4 बजे खरोरा मंडल की बैठक का आयोजन पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल के कार्यालय में किया जायेगा। शाम 6 बजे विधानसभा मंडल की बैठक शीतल बड़ी, आमा सिवनी में की जायेगी। जिसमे मंडल लेवल के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा करेंगे। बैठक में धरसीवां विधायक अनुज शर्मा समेत पार्टी के वरिष्ठजन और स्थानीय पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे।